बादशाह पहुंचे प्रेमानंद जी महाराज से मिलने, भाई ने पूछे जीवन और रिश्तों से जुड़े सवाल

फेमस सिंगर और रैपर बादशाह अपने गानों और रियलिटी शो में भागीदारी के चलते बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। हाल ही में वह उत्तर प्रदेश के वृंदावन में आध्यात्मिक गुरू प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे। उनके साथ उनके भाई भी मौजूद थे। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बादशाह शांति से बैठकर महाराज की बातों को ध्यान से सुनते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में बादशाह के भाई ने गुरू से सवाल किया कि जीवन में लोग मदद और सच्चाई के बीच उलझते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम सच्चाई बोलते हैं तो रिश्ते टूट जाते हैं और प्यार कम हो जाता है, जिससे व्यक्ति अपने कर्म या काम ठीक से नहीं कर पाता।

प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब दिया कि इसका एक ही समाधान है—सत्य ही भगवान है और उसके साथ केवल भगवान का साथ रहता है। लेकिन दुनिया असत्य में उलझी हुई है, इसलिए सत्य की राह पर चलने वाले अक्सर अकेले पड़ जाते हैं।

प्रेमानंद जी महाराज के यहां कई फिल्मी सितारे भी आते हैं। कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी उनसे मिलने आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here