एशिया कप 2025 को लेकर तैयारियां चल रही हैं, लेकिन टूर्नामेंट का आधिकारिक कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। इस बीच, सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है। इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान पर आयोजित करने पर सहमति जताई है।
UAE बना सकता है मेजबान
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सितंबर के महीने में एशिया कप का आयोजन किया जा सकता है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की संभावना भी जताई गई है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने जानकारी दी है कि टूर्नामेंट को लेकर जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी। हाल ही में हुई एसीसी की बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई थी, जिसमें परिषद के सभी 25 सदस्य देशों ने आयोजन स्थल को लेकर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में बीसीसीआई की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअली हिस्सा लिया।