दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दशकों तक अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले इस दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि देने वालों में बड़ी संख्या में नेता और फिल्मी हस्तियां शामिल हैं।
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि श्रीनिवास राव ने चार दशकों में रंगमंच और सिनेमा में जो योगदान दिया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी कलाकार बताते हुए कहा कि खलनायक से लेकर चरित्र भूमिकाओं तक, उनकी हर प्रस्तुति दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ती थी। नायडू ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 1999 में वह विजयवाड़ा से विधायक चुने गए थे और उन्होंने जनसेवा में भी योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने अभिनेता के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
तस्वीर से मिली थी सेहत बिगड़ने की झलक
कुछ समय पहले कोटा श्रीनिवास राव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें उनकी कमजोर और अस्वस्थ हालत ने प्रशंसकों को चिंतित कर दिया था। फोटो में उनके चेहरे पर थकावट साफ झलक रही थी और उनके पैर में पट्टी बंधी हुई दिखाई दी थी, जिससे उनकी गंभीर बीमारी की ओर इशारा मिला था।
सिनेमा में बहुमूल्य योगदान
कोटा श्रीनिवास राव तेलुगु सिनेमा के अलावा तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम फिल्मों में भी सक्रिय रहे। उन्होंने अक्सर खलनायक और हास्य भूमिकाओं में अपनी छवि बनाई और दर्शकों को प्रभावित किया। 2015 में उन्हें भारत सरकार द्वारा ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया। ‘दम्मू’, ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’ और ‘डेंजरस खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में उनके यादगार किरदार आज भी लोगों को याद हैं।yui