पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह बिहार पहुंच गए हैं। गृह मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि पार्टी रणनीतिकार के रूप में यह उनका पहला दौरा है। उनके दौरे को लेकर चर्चा है कि वह सीट बंटवारे और प्रत्याशियों पर चर्चा करेंगे, लेकिन असलियत में वे फिलहाल पार्टी के संगठन और रणनीति पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
अमित शाह आज पटना पहुंचे और कल वे बिहार के आधे जिलों के भाजपा नेताओं से बातचीत करेंगे। इसके 10 दिन बाद बाकी जिलों के नेताओं से चर्चा होगी। 20 संगठन जिलों के नेताओं से बैठक कल होगी और शेष जिलों से 27 सितंबर को चर्चा होगी।
इस दौरे में अमित शाह सीट बंटवारे या प्रत्याशियों पर चर्चा नहीं करेंगे। वे मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन और उनके प्रति मिली रिपोर्ट समझेंगे। गुप्त चर्चा में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की सीटों को लेकर उठी असहमति पर भी विचार किया जाएगा।
कल की बैठक में अमित शाह सासाराम और बेगूसराय जिलों के भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। सासाराम में रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पूर्वी और पश्चिमी गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा और औरंगाबाद के सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। बेगूसराय में पटना महानगर, पटना ग्रामीण, बाढ़ पटना, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय और खगड़िया के नेताओं से चर्चा होगी।