बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। गुरुद्वारा की आधिकारिक ईमेल पर आए मेल में लिखा गया कि लंगर हॉल में 4 RDX लगाए गए हैं। साथ ही इसमें “पाकिस्तान जिंदाबाद” और “आईएसआई जिंदाबाद” जैसे नारे भी दर्ज थे। धमकी के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
ईमेल में वीआईपी और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकलने की चेतावनी भी दी गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तुरंत पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को सूचित किया। सूचना पर पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की तलाशी ली। हालांकि जांच के दौरान कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने बताया कि यह किसी की शरारत लगती है। मेल फर्जी प्रतीत हो रहा है, लेकिन एहतियातन प्रशासन को सूचना दी गई है। फिलहाल पूरे गुरुद्वारा परिसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और पुलिस ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी है।
इससे पहले कोर्ट को भी मिली थी धमकी
कुछ समय पहले पटना सिविल कोर्ट को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उसमें दावा किया गया था कि कोर्ट परिसर और जजों के कक्ष में 4 RDX IEDs लगाए गए हैं। उस दौरान भी अफरातफरी मच गई थी और एहतियातन कोर्ट कैंपस खाली कराया गया था। जांच में इस धमकी का तमिलनाडु कनेक्शन सामने आया था और ईमेल द्रविड़ियन मॉडल क्लब के नाम से भेजा गया था।