राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूल और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सोमवार को द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और ग्रेटर कैलाश के ब्लू बेल्स स्कूल को फोन पर धमकी मिली। इसके अलावा, एक कॉलेज को भी ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई।
सूचना मिलते ही स्कूलों को खाली कराया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, सुबह करीब 7:24 बजे कंट्रोल रूम को इस संबंध में कॉल मिली थी।
एक अभिभावक ने बताया कि उन्हें बच्चों को स्कूल से घर ले जाने का संदेश भेजा गया था, लेकिन कारण नहीं बताया गया। इसके बाद वे तुरंत अपने बच्चे को लेने स्कूल पहुंचे।
गौरतलब है कि बीते जुलाई माह में भी राजधानी के 20 से अधिक स्कूलों को इसी तरह ईमेल के जरिए बम की धमकियां दी गई थीं, जो बाद में झूठी पाई गईं। पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल को भी तब इसी तरह धमकी मिली थी।
कॉलेज भी बने निशाना
सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े कई कॉलेज भी धमकी भरे ईमेल का सामना कर चुके हैं। इनमें आईपी कॉलेज फॉर वुमन, हिंदू कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स शामिल हैं। हालांकि तलाशी के बाद सभी धमकियां निराधार साबित हुईं।
तीन दिन में 10 से अधिक संस्थान बने थे टारगेट
दिल्ली पुलिस ने 18 जुलाई को बताया था कि पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले थे। इनमें द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, हौज खास का मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं।