दिल्ली में फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां लगातार चिंता बढ़ा रही हैं। शनिवार को एक बार फिर से डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय समेत कई शिक्षण संस्थानों को बम की सूचना मिली।

जानकारी के अनुसार, धमकी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा कारणों से छात्रों और शिक्षकों को तुरंत बाहर निकालकर स्कूल परिसरों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। अब तक किसी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

यह पहली बार नहीं है जब राजधानी में ऐसी स्थिति बनी हो। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट और होटल ताज पैलेस को भी धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे। हालांकि जांच में सभी मामले फर्जी साबित हुए।

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अगस्त 2025 के बीच दिल्ली-एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें डीपीएस वसंत विहार, मॉडर्न स्कूल, वसंत वैली स्कूल, अमिटी साकेत, सेंट स्टीफंस कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स जैसे नामचीन संस्थान भी शामिल हैं।

जुलाई में चार दिनों के भीतर ही 50 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी ई-मेल भेजी गई थी। उस दौरान पुलिस ने एक 12 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया था, जिसने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को मेल भेजा था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन हर मामले को गंभीरता से लिया जाता है और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। अदालतों को भी पिछले वर्ष और इस साल फर्जी धमकी मेल भेजे जा चुके हैं, जिनमें हाईकोर्ट और द्वारका जिला अदालत का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here