दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकी का सिलसिला जारी, छह स्कूलों को ईमेल से चेतावनी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को द्वारका सेक्टर-5, प्रसाद नगर और अन्य जगहों पर स्थित छह स्कूलों को ईमेल के माध्यम से धमकी मिली। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूल से घर भेज दिया गया।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर स्कूलों को बम की चेतावनी मिलने की जानकारी मिली थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत तलाश अभियान शुरू किया। धमकी मिलने वाले स्कूलों में प्रसाद नगर का आंध्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर-5 का बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छावला स्थित राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर-1 का मैक्सफोर्ट स्कूल और सेक्टर-10 का इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के 55 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली थी। इनमें द्वारका स्थित राहुल मॉडल स्कूल और मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर का एसकेवी तथा प्रसाद नगर का आंध्र स्कूल शामिल थे। पुलिस ने सभी स्कूलों में तलाशी ली, लेकिन किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

इससे पहले 18 अगस्त को 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी प्राप्त हुई थी। पिछले साल मई में भी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे, जिसमें डीपीएस द्वारका समेत कई प्रमुख स्कूल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here