चमोली: विष्णुगाड़ पीपलकोटी परियोजना स्थल पर भूस्खलन, आठ मजदूर घायल

चमोली जिले के जोशीमठ तहसील अंतर्गत हेलंग क्षेत्र में टीएचडीसी द्वारा निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम स्थल पर शनिवार को भूस्खलन की घटना हुई। हादसे में निर्माण कार्य में लगे आठ श्रमिक घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि घटना में किसी की जान जाने की पुष्टि नहीं हुई है। आठ घायलों में से चार का इलाज टीएचडीसी चिकित्सालय में किया जा रहा है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल, पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है। एक अन्य श्रमिक का पीपलकोटी में प्लास्टर किया गया है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here