चमोली के थराली में बादल फटने से भारी तबाही, एक युवती की मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना से भारी नुकसान हुआ है। इस आपदा के दौरान कई घर मलबे में दब गए, जबकि कई वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए। सगवाड़ा गांव में एक युवती की मौत की खबर है और दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।

स्थानीय अधिकारियों और SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। थराली के अलावा आस-पास के कई गांवों में भी नुकसान हुआ है।

घटना शुक्रवार देर रात हुई, जब लगातार भारी बारिश के बाद अचानक बादल फटे। राड़ीबगड़ और चेपड़ो क्षेत्र में कई वाहन मलबे में फंस गए और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस आपदा के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर मलबा इतना जमा हो गया कि कई रास्ते तालाब जैसी स्थिति में बदल गए।

थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया। एसडीएम आवास मलबे से दब गया। एसडीएम समेत अन्य ने रात में ही आवास छोड़ दिया और सुरक्षित जगह पर चले गए। राड़ीबगड़ में गाड़ियों के मलबे में दबने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार, थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने से थराली तहसील परिसर में काफी मलबा आ गया, घरों में भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। थराली के चेपड़ों में भारी नुकसान हुआ है। यहां तीन से अधिक दुकानें बहने की सूचना है। 

मलबे से कई घरों को नुकसान हुआ है। थराली बाजार भी मलबे से पट गया है। कई वाहन मलबे के साथ बहकर सड़क से लोगों के घरों तक पहुंच गए हैं। थराली-सागवाड़ा मार्ग भी बंद है। थराली- ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा में बंद है।

सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति के मलबे में दबने की सूचना है। जबकि इसी गांव में 20 वर्षीय लड़की की मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम गौचर से घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। 

वहीं, आज तीनों विकासखंडों थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में भारी बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here