कोलंबिया में अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले देश की राजनीति में सनसनी फैल गई है। 39 वर्षीय युवा प्रत्याशी मिगुएल उरीबे पर राजधानी बोगोटा में एक कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला हुआ। उन्हें गोली मारी गई, जिसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
चिकित्सकों की निगरानी में उरीबे, सरकार ने की हमले की निंदा
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया की राष्ट्रीय पुलिस ने पुष्टि की है कि उरीबे को बोगोटा के आपात चिकित्सा विभाग में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। सरकार ने शनिवार को हुए इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला बताया।
बोगोटा के अस्पतालों को किया गया हाई अलर्ट
बोगोटा के मेयर कार्लोस गलान ने जानकारी दी कि घटना फोंटीबोन जिले में हुई। उन्होंने कहा कि उरीबे को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल में शिफ्ट करने की पूरी तैयारी की गई है। राजधानी के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
हमलावर हिरासत में, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
मेयर गलान ने बताया कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले के कारणों और साजिश की गहराई से जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी है ताकि चुनावी माहौल में शांति बनी रहे।