दिल्ली: 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप

दिल्ली के स्कूलों को आज फिर से बम धमकी का सामना करना पड़ा है। नजफगढ़ और मालवीय नगर के दो स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की चेतावनी भेजी गई। इस बार कुल 50 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं।

पिछले दिनों भी दिल्ली के कई स्कूल और कॉलेज ई-मेल धमकियों की चपेट में रहे हैं। सोमवार को आए ई-मेल में पहली बार पैसे की मांग भी की गई थी। 32 स्कूलों को भेजे गए मेल में 4,35,427.50 रुपये यानी 500 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई और पैसे न देने पर बम फोड़ने की धमकी दी गई। इससे पहले ऐसी धमकियों में किसी भी शैक्षणिक संस्थान से पैसे की मांग नहीं की गई थी।

स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण जिले के 7, दक्षिण-पश्चिमी जिले के 13, द्वारका के 11 और मध्य जिले के 1 स्कूल को धमकी भरे मेल भेजे गए। सभी मेल एक जैसे हैं और जीमेल आईडी से भेजे गए हैं। पुलिस के अनुसार, मेल भेजने में वीपीएन का उपयोग किया गया, जिससे आईपी एड्रेस किसी भी देश का दिखाई देता है। गूगल ने भी जानकारी देने से इनकार कर दिया और केवल बताया कि ये मेल विदेशी आईपी से भेजे गए हैं।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। इसका उद्देश्य स्कूलों, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में भय फैलाना और सुरक्षा संसाधनों को व्यस्त करना हो सकता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने लगातार धमकियों पर चिंता जताते हुए मामले की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को 32 स्कूलों को धमकी मिली थी। जुलाई में चार दिनों में 50 से अधिक स्कूलों और इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक 100 से ज्यादा स्कूलों को धमकियां मिली हैं। मई 2024 से अब तक 300 से अधिक स्कूल और कॉलेज धमकी ईमेल प्राप्त कर चुके हैं। यादव ने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से गृहमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है और कहा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here