दिल्ली पुलिस को स्थायी पुलिस कमिश्नर मिल गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को राजधानी का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह अभी तक दिल्ली में महानिदेशक (कारागार) के पद पर कार्यरत थे। गोलचा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें कार्यभार संभालने की तिथि से अगले आदेश तक इस जिम्मेदारी के लिए नियुक्त किया गया है।
20 दिन में बदल गया कमिश्नर
इससे पहले एसबीके सिंह को 31 जुलाई को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया था, लेकिन महज 20 दिन बाद ही उन्हें पद से हटा दिया गया। माना जा रहा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के 30 घंटे के भीतर सरकार ने यह फैसला लिया।
हाल के बदलावों की पृष्ठभूमि
सिंह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें 1 अगस्त से दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उस समय वे दिल्ली होमगार्ड्स के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने संजय अरोड़ा की जगह जिम्मेदारी संभाली थी, जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे।
तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के अधिकारी संजय अरोड़ा ने अगस्त 2022 में राकेश अस्थाना की जगह दिल्ली पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला था। अब यह जिम्मेदारी सतीश गोलचा को सौंपी गई है।