सुबह-सुबह झमाझम बारिश से भीगा दिल्ली-एनसीआर, जगह-जगह भरा पानी

दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में गुरुवार तड़के भारी बारिश हुई। लाजपत नगर, आर.के.पुरम, लोधी रोड और दिल्ली-हरियाणा सीमा जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश दर्ज की गई।

इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखी गई थी। मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित कई हिस्सों में तेज बारिश हुई थी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना भी बताई गई थी। अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

इस बार राजधानी में स्वतंत्रता दिवस बारिश की हल्की फुहारों के बीच मनाया जाएगा। मौसम विभाग ने दिनभर बादल छाने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने के संकेत दिए हैं।

आईएमडी ने बताया कि बृहस्पतिवार से विभिन्न हिस्सों में एक सप्ताह तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं, बुधवार को सूरज और बादलों के बीच खेल जारी रहा, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके अलावा, 16 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन भी सुबह या दोपहर में हल्की बारिश होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here