कुलगाम में मुठभेड़: एक आतंकवादी ढेर, जेसीओ घायल

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों ने अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को कुलगाम जिले में एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक सेना का जेसीओ घायल हो गया। घायल जवान अपनी टीम के साथ संदिग्ध ठिकाने की ओर बढ़ रहा था, तभी आतंकियों ने उस पर फायरिंग की। माना जा रहा है कि अभी भी 2-3 आतंकवादी क्षेत्र में छिपे हैं और ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के गुद्दर जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना की 9 RR और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। जब टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची, तो छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवाब सुरक्षा बलों ने भी दिया।

वहीं, कुलगाम ऑपरेशन के अलावा, आर.एस.पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान के सरगोधा का रहने वाला सिराज खान रविवार रात 9.20 बजे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा देखा गया। जब उसने चुनौती दी, तो जवानों ने फायरिंग की और घुसपैठिए को सीमा बाड़ के पास गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद हुई है। अधिकारियों का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में उसकी घुसपैठ की मंशा और पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here