भारत के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बनाते हुए 186 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है। स्टंप्स के समय कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन और क्रिस वोक्स 4 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 225/2 के स्कोर से की थी। क्रीज पर ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर मौजूद थे। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी निभाई और स्कोर को 332 तक पहुंचा दिया।
पोप-रूट की साझेदारी ने बनाया दबाव
ओली पोप ने 71 रनों की पारी खेली, उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद सुंदर ने हैरी ब्रूक को भी मात्र तीन रन पर पवेलियन भेजा। कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ने मोर्चा संभाला और भारत के स्कोर की बराबरी कर ली।
रूट का शानदार शतक, पोंटिंग को पछाड़ा
जो रूट ने 178 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 38वां टेस्ट शतक पूरा किया और 150 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। इस पारी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए 13379* रन पूरे कर लिए। अब वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (15921 रन) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
बेन स्टोक्स की वापसी
पारी के दौरान बेन स्टोक्स एक समय रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे थे, लेकिन कुछ समय बाद मैदान पर वापस आए। उन्होंने 134 गेंदों में छह चौकों की मदद से 77 रन बना लिए हैं और फिलहाल क्रीज पर डटे हुए हैं।
गेंदबाजों का संघर्ष
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया। दिन के अंतिम सत्र में मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को सातवां झटका देते हुए क्रिस वोक्स को पवेलियन भेजा।
खेल के अंत में लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं और एक बार फिर बेन स्टोक्स उनका साथ दे रहे हैं। चौथे दिन भारत के लिए गेंदबाजी में वापसी करना चुनौतीपूर्ण होगा।