गुरुग्राम। यूट्यूबर एल्विश यादव के सेक्टर-57 स्थित घर पर रविवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसाकर दहशत फैला दी। घटना में करीब 24 राउंड फायरिंग की गई। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। सौभाग्य से इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फायरिंग के दौरान एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे।
इस घटना की जिम्मेदारी हरियाणा के भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया के जरिये ली है। पोस्ट में दावा किया गया कि हमला नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया के इशारे पर कराया गया है। गैंग ने आरोप लगाया कि एल्विश यादव सट्टेबाजी का प्रचार कर रहे हैं और इसके चलते कई परिवार बर्बाद हुए हैं। साथ ही, अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी चेतावनी दी गई कि अगर वे सट्टे का प्रचार करेंगे तो उन्हें भी निशाना बनाया जाएगा।
फायरिंग की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घटनास्थल से फोरेंसिक सबूत जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।