राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मिलकर उनकी जिंदगी और राजनीतिक करियर को तहस-नहस करने की योजना बनाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पांच लोग जयचंदों की तरह उनके जीवन और करियर पर दाग लगाने का काम कर रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा कि वे अब अदालत का सहारा लेकर इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
युवाओं में बढ़ रहा क्रेज
तेज प्रताप यादव ने यह भी दावा किया कि इन लोगों ने आरएसएस और भाजपा से पैसों के लालच में उनके खिलाफ साजिश रची, क्योंकि चुनाव नजदीक हैं और युवाओं में उनके प्रति लोकप्रियता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वह इन पांच परिवारों के सदस्यों को सार्वजनिक रूप से बेनकाब करेंगे।
पटना से दिल्ली तक सक्रिय
पूर्व मंत्री ने बताया कि यह पांचों परिवार पटना से लेकर दिल्ली तक सक्रिय हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इनमें से कई लोग पहले राजद में थे, लेकिन अपनी करतूतों के कारण पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं। तेज प्रताप ने कहा कि इन लोगों का मुख्य काम सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर दूसरों की छवि खराब करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि वह एक-एक कर इन सभी का पर्दाफाश करेंगे।