सिक्किम में भारी बारिश के बीच भूस्खलन ने कहर बरपाया है। पश्चिम सिक्किम के यांगथांग क्षेत्र के अपर रिम्बी में शुक्रवार तड़के हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर फंसे हुए ग्रामीणों को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस और एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से बाढ़ग्रस्त ह्यूम नदी पर लकड़ी के लट्ठों से अस्थायी पुल बनाकर बचाव कार्य चलाया। इस दौरान दो महिलाओं को बाहर निकाला गया।
इलाज के दौरान महिला की मौत
जिला एसपी गेजिंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई है। तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो महिलाओं को रेस्क्यू कर अस्पताल लाया गया। इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी की हालत नाजुक है। तीन अन्य लोग अब भी लापता हैं।
नदी में उफान, घरों तक घुसा पानी
भारी बारिश से पहाड़ टूटने के साथ मलबा और पत्थर ह्यूम नदी में आ गए, जिससे नदी उफान पर आ गई। पानी का रुख बदलने से कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया। पिछले दो दिनों से सिक्किम में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
देश के अन्य पहाड़ी राज्यों—उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बारिश और भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। इन इलाकों में पहले ही सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और अलर्ट अभी भी जारी है।