जेन-जी और युवा मिलकर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे, वोट चोरी को रोकेंगे: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि देश के युवा, छात्र और ‘जेन-जी’ लोकतंत्र की सुरक्षा करेंगे और वोट चोरी की घटनाओं को रोकेंगे। राहुल ने लिखा कि वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। उनके इस पोस्ट में ‘जेन-जी’ शब्द का इस्तेमाल सबसे अधिक चर्चा में रहा।

दरअसल, नेपाल में हाल ही में जेन-जी आंदोलन के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ है। बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते वहां प्रधानमंत्री और कई मंत्री-सांसदों ने इस्तीफा दिया और एक नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ। राहुल गांधी के पोस्ट में इसी संदर्भ को देखते हुए ‘जेन-जी’ शब्द का प्रयोग किया गया है।

राहुल गांधी ने इसी दिन वोट चोरी के अपने आरोपों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ‘वोट चोरों’ और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जानता है कि कौन यह कर रहा है और यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

पूर्व में राहुल गांधी ने मतदाताओं के पते के नाम पर शून्य दर्ज होने का आरोप लगाते हुए इसे एक फ्रॉड बताया था, लेकिन चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं के पास स्थाई आवास नहीं होता, उनके पते के रूप में शून्य दर्ज किया जाता है।

राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की कि वे लोकतंत्र की रक्षा में सक्रिय रहें और ऐसे मामलों को रोकने में मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here