गिल का शतक, जडेजा-सुंदर की जुगलबंदी; भारत ने इंग्लैंड को रोका, सीरीज रोमांचक मोड़ पर

शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शानदार शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ करा लिया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के सहारे पहली पारी में 358 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बनाते हुए मुकाबला ड्रॉ कर दिया। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अब भी 2-1 से आगे है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।

मैच के पांचवें दिन भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया। उस समय टीम इंग्लैंड से 137 रन पीछे थी और गिल के साथ केएल राहुल क्रीज पर डटे हुए थे। पहले सत्र में बेन स्टोक्स ने केएल राहुल को 90 रन पर एलबीडब्ल्यू कर भारत को तीसरा झटका दिया। गिल और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 421 गेंदों में 188 रन की साझेदारी की, जो इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाजों की सबसे लंबी साझेदारी बन गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2002 में संजय बांगर और राहुल द्रविड़ (405 गेंद) के नाम था।

इसके बाद वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए और गिल के साथ 34 रन जोड़े। शुभमन गिल ने 238 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 103 रन की कप्तानी पारी खेली और मौजूदा सीरीज में अपना चौथा शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का नौवां शतक रहा। कप्तान के तौर पर एक सीरीज में चार शतक लगाकर गिल ने सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की, जिन्होंने 1947 में भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था। बाद में गिल को जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने कैच आउट किया।

गिल के आउट होने के बाद जडेजा और सुंदर ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 203 रनों की अटूट साझेदारी की। दोनों ने पारी को संभालते हुए टीम को हार से बचाया। जडेजा ने 182 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा किया, जबकि सुंदर ने 206 गेंदों पर अपना पहला शतक जड़ा। जडेजा 107 और सुंदर 101 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही थी। क्रिस वोक्स ने यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में वोक्स ने दो, जबकि स्टोक्स और आर्चर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here