आईपीएल: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह

आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में गुजरात ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस जीत से न सिर्फ गुजरात, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स की भी प्लेऑफ में एंट्री हो गई। अब प्लेऑफ में केवल एक स्थान के लिए तीन टीमों के बीच कड़ी टक्कर है।

गुजरात टाइटंस की जीत से किस्मत चमकी

गुजरात टाइटंस की इस जीत का सीधा फायदा आरसीबी और पंजाब किंग्स को मिला। गुजरात ने 12 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंकों के साथ टेबल में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है। वहीं, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने भी 12 में से 9 मैच जीते हैं और दोनों के 17-17 अंक हैं। अब इन तीनों टीमों में टॉप-2 में जगह बनाने की होड़ है ताकि फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें दो मौके मिल सकें।

एक स्थान के लिए तीन टीमों की टक्कर

प्लेऑफ में अब केवल एक स्थान के लिए तीन टीमों के बीच मुकाबला है। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में से केवल एक टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी। फिलहाल मुंबई 12 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, दिल्ली 13 अंकों के साथ पांचवें और लखनऊ 11 मैचों में 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

टॉप-2 में आने का फायदा

जो टीमें टेबल में टॉप-2 में रहेंगी, वे पहले क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी। हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। वहीं, बाकी टीमें एलिमिनेटर में खेलेंगी। अब देखना होगा कि प्लेऑफ की अंतिम जगह किस टीम के हिस्से में जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here