बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने यूरोप दौरे के तहत ब्रिटेन में प्रवास पर हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने लंदन स्थित ब्रिटिश संसद में पहली बार हनुमान चालीसा का पाठ कर इतिहास रच दिया। संसद भवन में हुए इस विशेष आयोजन में कई ब्रिटिश सांसद और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह आयोजन एक विशेष कार्यक्रम के तहत हुआ था, जिसमें सांसदों के एक समूह ने धीरेंद्र शास्त्री को आमंत्रित किया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सांसदों से सनातन धर्म की महत्ता पर चर्चा की और फिर संसद भवन में हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया। यह पहली बार था जब ब्रिटिश संसद में ऐसा धार्मिक पाठ हुआ।
सोशल मीडिया पर इस आयोजन का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि संसद कक्ष में श्रद्धा के वातावरण के बीच शास्त्रीजी के साथ वहां मौजूद श्रद्धालु हनुमान चालीसा में सम्मिलित हो रहे हैं। विभिन्न देशों से आए हिंदू समुदाय के लोग भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
वहीं कई लोगों ने इस क्षण को ‘गौरवशाली और स्मरणीय’ बताते हुए इसकी सराहना की। कार्यक्रम के अंत में ब्रिटिश सांसदों द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को उनके धार्मिक और सांस्कृतिक योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
धीरेंद्र शास्त्री अक्सर सनातन संस्कृति और धर्म की रक्षा को लेकर मुखर रहते हैं और उनके भाषण तथा वीडियो सामाजिक मंचों पर चर्चित रहते हैं। इस बार उनका यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन हिंदू समाज के लिए एक विशेष गौरव का क्षण बन गया है।