देश में गर्मी का प्रकोप जारी, इन राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना

मई का महीना गर्मी का चरम लेकर आया है, और देश के मैदानी इलाके तपिश से झुलस रहे हैं। हालांकि बीच-बीच में आंधी-बारिश से थोड़ी राहत भी मिल रही है, लेकिन इस चिलचिलाती गर्मी से पूरी तरह राहत तभी मिलेगी जब मानसून की शुरुआत होगी। आइए जानते हैं गुरुवार को देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का हाल।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार से शुक्रवार तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

यूपी में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 15 से 18 मई के बीच लू का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में आज मौसम साफ रहेगा। 17 मई से तराई क्षेत्रों में बादल गरजने और हल्की बारिश की संभावना है।

बिहार में येलो अलर्ट

बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी बनी हुई है। उत्तर बिहार, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। राज्य के 33 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर

राजस्थान में गर्मी का कहर जारी है। बीकानेर और गंगानगर जिलों में 15 से 17 मई तक तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन भरतपुर और कोटा संभाग में दोपहर बाद हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

पहाड़ी इलाकों में मौसम का हाल

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप से उमस भरी गर्मी है, जबकि पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज और कल हल्की बारिश हो सकती है। 17 और 18 मई को मध्य और उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है, जबकि 19 और 20 मई को कुछ मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here