मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में भारी वर्षा से जलभराव और बाढ़ का खतरा बना रहेगा। इस अलर्ट के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने संबंधित जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश भेजे हैं।
बारिश से सड़क यातायात प्रभावित
लगातार हो रही बारिश से राज्यभर में जगह-जगह मलबा आने के कारण सड़कें बंद हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक छह राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 187 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों की 104 सड़कें भी शामिल हैं। पिथौरागढ़ जिले में धारचुला-तवाघाट मार्ग पर पहाड़ से गिरे बड़े पत्थरों की वजह से आवाजाही बंद है। वहीं घटियाबगढ़-लिपूलेख राष्ट्रीय राजमार्ग भी मलबे से अवरुद्ध है।
जिलों में सड़कें बंद होने की स्थिति
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, चमोली में एक राष्ट्रीय और दो राज्य मार्ग, पौड़ी में एक राष्ट्रीय और एक राज्य मार्ग, उत्तरकाशी में दो राष्ट्रीय राजमार्ग तथा टिहरी में दो राज्य मार्ग बंद पड़े हैं। इसके अतिरिक्त ग्रामीण सड़कों पर भी यातायात बाधित है।
- अल्मोड़ा – 5 सड़कें
- बागेश्वर – 15 सड़कें
- चमोली – 21 सड़कें
- देहरादून – 8 सड़कें
- नैनीताल – 5 सड़कें
- पौड़ी – 31 सड़कें
- पिथौरागढ़ – 28 सड़कें
- रुद्रप्रयाग – 23 सड़कें
- टिहरी – 13 सड़कें
- ऊधमसिंह नगर – 4 सड़कें
- उत्तरकाशी – 34 सड़कें