दिल्ली में दो दिन झमाझम, जम्मू में येलो अलर्ट; 15 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने मौसम को तो सुहावना बना दिया है, लेकिन कई सड़कों पर जलभराव से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं। स्वतंत्रता दिवस पर भी विभिन्न इलाकों में तेज बारिश हुई थी। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। आने वाले दिनों में तापमान लगभग इसी स्तर पर रहने की संभावना जताई गई है।

उधर, जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में बाढ़ के बाद फिलहाल बारिश का खतरा टला नहीं है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए जम्मू में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 17 और 18 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट और 19-20 अगस्त को येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। इस दौरान भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की आशंका है। आज यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 16 और 18 अगस्त को कोंकण व गोवा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसी अवधि में मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात में भी तेज बारिश के आसार हैं। अगले एक सप्ताह तक मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में 16 से 19 अगस्त के बीच भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा, 16 से 20 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भी अगले सात दिन तक जोरदार बारिश हो सकती है। विदर्भ में 19 अगस्त को छोड़कर पूरे हफ्ते वर्षा का पूर्वानुमान है। अंडमान-निकोबार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 16, 17, 18 और 21 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है।

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में भी बरसेंगे बादल
19 अगस्त को झारखंड, जबकि 16 से 21 अगस्त तक ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज वर्षा की चेतावनी है। तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में अगले सप्ताह के दौरान भारी बारिश की संभावना है। वहीं केरल, माहे, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि 19 अगस्त तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज हवाएं चलने की संभावना है। रायलसीमा, तमिलनाडु और तेलंगाना में अगले पांच दिनों तक गरज और बिजली के साथ बारिश का अनुमान है। असम और मेघालय में भी अगले एक हफ्ते तक वर्षा जारी रहेगी। साथ ही अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 से 21 अगस्त तक बारिश होने के आसार हैं। अगले तीन दिनों तक पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here