दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम

मंगलवार सुबह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। रात से रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण मौसम तो खुशनुमा हो गया, लेकिन कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई है। इससे यातायात प्रभावित हुआ और कई सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

बारिश से मौसम सुहावना, लेकिन रास्तों पर परेशानी

सुबह जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले, चारों ओर बारिश की फुहारों और बादलों से ढका आसमान नजर आया। हल्की ठंडक और भीगी हवा ने मौसम को सुकूनदायक बना दिया, लेकिन कई स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को सफर में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मध्य दिल्ली के पटेल नगर समेत अन्य क्षेत्रों में पानी भरने से लोग परेशान होते दिखे।

सोमवार को तापमान सामान्य से अधिक

सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रहा, जो औसत से 1.1 डिग्री ऊपर रहा। दिन भर सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली चलती रही और कुछ इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे उमस में इजाफा हुआ। बीते 24 घंटे में नमी का स्तर 64 से 84 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।

आगामी दिनों में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम 5:30 बजे तक पालम में 10.7 मिमी और आया नगर में 0.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं और आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

गुरुवार को भी गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है। इस दिन अधिकतम तापमान 31 से 33 और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है। शुक्रवार को भी बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि सप्ताहांत में यानी शनिवार और रविवार को भी हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here