दिल्ली-एनसीआर में जमकर बरसे बदरा, जलभराव और जाम से लोग परेशान

बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश ने गर्मी से राहत तो दिलाई, लेकिन साथ ही शहर का सामान्य जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया। नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में तेज बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। राजधानी दिल्ली में मानसून की पहली तेज बारिश ने निचले इलाकों में ड्रेनेज व्यवस्था की खामियों को उजागर कर दिया। नालों और सीवर के ओवरफ्लो होने से कई घरों में पानी घुस गया। वहीं, कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।

बारिश के चलते दफ्तर से लौट रहे लोग सुरक्षित स्थानों पर रुककर बारिश के रुकने का इंतज़ार करते दिखे। देर शाम शुरू हुई यह बारिश देर रात तक जारी रही। बृहस्पतिवार सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं।

रिकॉर्ड हुई बारिश और प्रमुख प्रभावित क्षेत्र

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे तक नजफगढ़ में 60 मिमी, प्रगति मैदान में 38 मिमी, पूसा में 30.5 मिमी, पालम में 14.4 मिमी, मुंगेशपुर में 7 मिमी, जनकपुरी में 4 मिमी और सफदरजंग वेधशाला में 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बारिश के कारण आईटीओ, प्रगति मैदान टनल, मंडी हाउस, शास्त्री पार्क, रकाबगंज गुरुद्वारा, बिशंभर दास मार्ग, धौला कुआं, द्वारका, उत्तम नगर, नजफगढ़, नांगलोई, बदरपुर और आनंद विहार जैसे क्षेत्रों में जलभराव देखा गया। दिलशाद गार्डन में भारी ट्रैफिक के कारण दो एंबुलेंस करीब 45 मिनट तक जाम में फंसी रहीं।

बारिश के बीच लोगों ने लिया मौसम का आनंद

भीषण गर्मी के बाद आई मानसूनी राहत ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। शाम को जैसे ही तेज बारिश शुरू हुई, इंडिया गेट और कनॉट प्लेस जैसे क्षेत्रों में मौजूद लोग भीगते हुए मौसम का आनंद लेते नजर आए। सड़कों और पार्कों में रिमझिम फुहारों के बीच लोगों ने गर्म चाय और पकौड़ों के साथ मौसम का लुत्फ उठाया।

आज भी बारिश के आसार, यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 62 प्रतिशत तक पहुंच गया।

बृहस्पतिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। तापमान 32 डिग्री अधिकतम और 24 डिग्री न्यूनतम के आसपास रह सकता है। विभाग का अनुमान है कि 11 से 15 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा।

जुलाई में औसतन कितनी होती है बारिश?

दिल्ली में जुलाई के महीने में सामान्य तौर पर 209.7 मिमी वर्षा होती है। वर्ष 2023 में इसी महीने में 203.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इस बार मानसून की शुरुआत अच्छी मानी जा रही है, लेकिन जलभराव की समस्या ने शहरी व्यवस्था की पोल भी खोल दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here