पुंछ में आईईडी बरामद, एलओसी पर पाकिस्तान की फायरिंग 11वें दिन भी जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में स्थित हरि मारोटे गांव में एक आतंकी ठिकाने का खुलासा हुआ है, जहां से सुरक्षाबलों ने पांच आईईडी बरामद किए हैं। पुंछ पुलिस ने इस बरामदगी की पुष्टि की है।

लगातार चल रही है सीमा पर फायरिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से नियंत्रण रेखा पर तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है। बीती रात भी पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के कई क्षेत्रों में गोलीबारी की, जो लगातार 11वीं रात रहा। सेना के अनुसार, 4-5 मई की रात पाकिस्तान की चौकियों से कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलाबारी की गई। इसका भारतीय सेना ने तुरंत और सटीक जवाब दिया।

राजनयिक कदमों के बाद बढ़ा तनाव
सैन्य अधिकारियों के अनुसार, भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने और पहलगाम हमले के बाद कूटनीतिक दबाव बढ़ने के चलते पाकिस्तान तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। रविवार रात को कृष्णा घाटी, सलोत्री और खड़ी क्षेत्र में पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसका सुरक्षाबलों ने कड़ा जवाब दिया।

आईबी पर भी असामान्य गतिविधियां
सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा के उत्तर और दक्षिण हिस्सों में एक साथ गोलीबारी की घटनाएं देखी गई हैं। खासकर कुपवाड़ा और अखनूर जैसे क्षेत्रों में लगभग हर दिन फायरिंग हो रही है। इसके अलावा, जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित परगवाल सेक्टर में भी पिछले सप्ताह गोलीबारी हुई, जो सामान्य स्थिति से अलग मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here