उत्तराखंड में तेज बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा, जिससे मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और टिहरी जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट लागू किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल के अनुसार, प्रदेश में 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, खासकर पर्वतीय इलाकों में। स्थिति को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में मंगलवार को भी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
आपदा में तीन की मौत, कई घायल
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, वर्षा जनित घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई है। नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र में एक व्यक्ति बह गया, जिसका शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया। वहीं, पौड़ी गढ़वाल में पहाड़ी से पत्थर गिरने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो की मौत और छह लोग घायल हुए। जून से अब तक राज्य में आपदाओं में 33 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ लोग लापता हैं और 24 घायल हुए हैं।
खतरे के करीब पहुंचा नदियों का जलस्तर
लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा, यमुना, सरयू, काली और अन्य प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। हालांकि अधिकतर स्थानों पर जलस्तर अब स्थिर या घट रहा है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर 338.60 मीटर तक पहुंचा, जबकि खतरे की सीमा 340.50 मीटर है। हरिद्वार में यह 292.75 मीटर तक गया, जो 294 मीटर के खतरे के निशान से थोड़ा नीचे है।
पिथौरागढ़, बागेश्वर, धारचूला, जौलजीबी, कपकोट, चौखुटिया और जोशीमठ सहित कई क्षेत्रों में अन्य नदियों का जलस्तर भी खतरे की सीमा के आसपास बना हुआ है। टिहरी डैम में जलस्तर 803.14 मीटर दर्ज किया गया, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 830 मीटर है।
मलबा गिरने से 117 सड़कें बंद, चार हाईवे भी प्रभावित
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के बाद मलबा आने से चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 117 सड़कों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इसमें पांच राज्य मार्ग और 79 ग्रामीण सड़कों का संचालन भी बाधित हुआ है।
उत्तरकाशी में ऋषिकेश-यमुनोत्री और ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर मलबा और पत्थर गिरने से मार्ग बंद हैं। पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-सोबला और तवाघाट-घटियाबगड़-लिपुलेख मार्गों पर भी यातायात बाधित है। यहां दो राष्ट्रीय और 19 ग्रामीण मार्गों पर आवागमन पूरी तरह बंद है।
विभिन्न जिलों में सड़कें बंद
बारिश से प्रभावित अन्य जिलों में सड़कों की स्थिति इस प्रकार है:
- अल्मोड़ा: 2 सड़कें बंद
- बागेश्वर: 4
- चमोली: 8
- देहरादून: 8
- नैनीताल: 13
- पौड़ी: 20
- रुद्रप्रयाग: 13
- टिहरी: 8
प्रशासन लगातार राहत और बहाली कार्यों में जुटा है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।