आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर एकमत हैं भारत-ब्राजील: मोदी

ब्रासीलिया में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और ब्राजील आतंकवाद के विरुद्ध ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति पर एकमत हैं और इसे लेकर किसी प्रकार का दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए इस बयान में आतंकवाद को समर्थन देने वाले राष्ट्रों पर परोक्ष टिप्पणी की, जिसमें पाकिस्तान और चीन की ओर इशारा माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि दोनों देशों ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, “हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि आतंकवाद और उसे समर्थन देने वालों के खिलाफ भारत और ब्राजील का रवैया पूरी तरह स्पष्ट और कठोर है। इसके लिए कोई दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जा सकता।” उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति लूला की सहानुभूति और समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया।

हरित ऊर्जा, व्यापार और रक्षा पर गहराया सहयोग

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्षों में 20 अरब डॉलर तक पहुँचाने का लक्ष्य तय किया है। साथ ही, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण और रक्षा क्षेत्र में सहयोग को और विस्तार देने पर सहमति बनी है।

मोदी ने यह भी कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में भारत-ब्राजील साझेदारी स्थिरता और संतुलन का आधार बन सकती है। दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि अंतरराष्ट्रीय विवादों का समाधान वार्ता और कूटनीति के ज़रिए ही होना चाहिए।

व्यापार और तकनीक के नए आयामों की तलाश

बैठक के दौरान व्यापार, रक्षा, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल तकनीक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे अनेक क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के अनुसार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), सुपरकंप्यूटिंग, नवाचार और खनिज संसाधनों जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए नए रास्ते खोजे गए हैं।

ब्राजील का लक्ष्य: भारत के साथ व्यापार को तीन गुना बढ़ाना

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने बताया कि उनका उद्देश्य भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को तीन गुना तक बढ़ाना है। उन्होंने यह भी बताया कि ब्राजील की विमानन कंपनी एम्ब्रेयर भारत में साझेदार तलाश रही है। इसके अलावा भारत और मर्कोसुर व्यापार समूह के बीच समझौते को विस्तारित करने पर भी चर्चा हुई, जिससे व्यापार में आ रही रुकावटें दूर हो सकें।

शिव तांडव स्तोत्र से हुआ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत

ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ब्रासीलिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पारंपरिक और सांस्कृतिक अंदाज़ में स्वागत किया गया। हवाईअड्डे पर ब्राजील के रक्षा मंत्री ने अगवानी की, जबकि होटल में प्रवासी भारतीयों ने “भारत माता की जय” के नारे लगाए। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान शिव तांडव स्तोत्र का गायन भी किया गया, जिसकी प्रधानमंत्री मोदी ने प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here