विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और अब वह बुलेटप्रूफ कार में यात्रा करेंगे। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा में इस खास बुलेटप्रूफ कार को शामिल किया है। इसके अलावा, जयशंकर के दिल्ली स्थित आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा कर दिया गया है। उन्हें पहले ही ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा प्रदान की जाती है। उनके सुरक्षा हेतु 33 कमांडो की एक टीम 24 घंटे तैनात रहती है।
पिछले साल उनकी सुरक्षा स्तर को ‘वाई’ से बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी कर दिया गया था। अक्टूबर 2022 में यह निर्णय लिया गया था, और इसके बाद सीआरपीएफ ने जयशंकर की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। वर्तमान में, उनके साथ एक सशस्त्र सीआरपीएफ टीम 24 घंटे रहती है, और उनके देशभर में यात्रा करते समय एक दर्जन से अधिक कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं।
सीआरपीएफ वर्तमान में 210 से अधिक वीआईपी को सुरक्षा प्रदान कर रही है, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, दलाई लामा, और कांग्रेस नेताओं जैसे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं। विदेश मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया, और पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर का प्रस्ताव दिया, जिसे बाद में लागू किया गया, हालांकि कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया।