भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन खेल के अंतिम क्षणों में माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत में जैक क्राउली और बेन डकेट का सामना भारतीय गेंदबाज़ों से हुआ। खासतौर पर जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर के दौरान क्राउली की बार-बार ब्रेक लेने की कोशिशों से भारतीय खेमे में नाराज़गी देखी गई।
पहली पारी में बराबरी पर रुका स्कोर
भारत ने अपनी पहली पारी में इंग्लैंड के बराबर 387 रन बनाए। दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के दो रन बना लिए थे। क्रीज पर जैक क्राउली 2 और बेन डकेट शून्य रन पर नाबाद लौटे। भारत पहली पारी में मामूली बढ़त हासिल करने से चूक गया।
विवाद की जड़ क्या थी?
दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हुई। इसी दौरान क्राउली ने बुमराह का सामना करते हुए अंगुली में दर्द की शिकायत कर फिजियो को मैदान में बुला लिया। भारतीय खिलाड़ियों को यह लगा कि यह सिर्फ समय नष्ट करने की कोशिश है। इस पर शुभमन गिल ने ताली बजाकर व्यंग्य किया, जिसके बाद क्राउली और गिल के बीच तीखी बहस हो गई। डकेट भी इस बहस में शामिल हो गए और माहौल गरमा गया। मोहम्मद सिराज सहित अन्य खिलाड़ी भी असंतुष्ट नजर आए।
क्या बुमराह की गेंदबाज़ी से बचना चाहते थे क्राउली?
बुमराह का ओवर समाप्त होते ही क्राउली ड्रेसिंग रूम की ओर लौटते दिखे, जिससे कयास लगाए जाने लगे कि वे तेज़ गेंदबाज़ी का सामना करने से कतरा रहे हैं। स्टंप्स के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी जब मैदान से बाहर जा रहे थे, तब भी माहौल में तल्खी देखी गई।
अब चौथे दिन इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह अच्छी शुरुआत के साथ बढ़त ले सके, वहीं भारत का फोकस मेहमान टीम की दूसरी पारी को जल्द समेटने पर रहेगा।