दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली पुलिस ने 18 सितंबर की रात 58 जगहों पर एक बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में 820 पुलिसकर्मी शामिल हुए और 36 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, साथ ही 6 कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार किए गए। छापेमारी दिल्ली, सोनीपत, सांपला, झज्जर, रोहतक और बहादुरगढ़ में की गई और इस दौरान लाखों रुपये नकद व कीमती सामान जब्त किया गया।
गिरफ्तार गैंगस्टरों की पहचान काला जठेड़ी, गोगी, नीरज बवाना, तिल्लू ताजपुरिया, कपिल सांगवान और नेतू डबोदा के रूप में हुई है। ये सभी कुख्यात गैंग से जुड़े अपराधी हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 7 मुकदमे आर्म्स एक्ट में दर्ज किए और नकदी, हथियार व कीमती सामान जब्त किया।
40 टीमों ने की कार्रवाई
आउटर, नॉर्थ और रोहिणी जिला पुलिस की करीब 40 टीमों ने अलग-अलग गैंग के ठिकानों पर छापेमारी की। आउटर्स नॉर्थ से 500 पुलिसकर्मी और 39 टीमें, जबकि रोहिणी जिले से 320 पुलिसकर्मी और 19 टीमें शामिल हुई। इस अभियान की कमान डीसीपी हरेश्वर स्वामी और डीसीपी राजीव रंजन ने संभाली।
इस दौरान पुलिस ने 49.60 लाख रुपये नकद, 1.36 किलो सोना और 14.60 किलो चांदी जब्त की। साथ ही बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV, बाइक, 26 मोबाइल फोन, लैपटॉप और 7 पिस्टल-रिवॉल्वर व कारतूस भी बरामद हुए।
गैंगस्टर फंडिंग का खुलासा
पुलिस ने एक ऐसे शख्स को भी गिरफ्तार किया जो गैंगस्टरों के लिए फंड जुटाता था। बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी कपिल सांगवान गैंग के लोगों की बताई जा रही है। इस कार्रवाई में गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि कपिल सांगवान और नीरज बवाना गैंगों के बीच दुश्मनी चल रही है।