राजस्थान के गंगानगर की मूल निवासी और दिल्ली में मॉडलिंग कर रही मनिका विश्वकर्मा को जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का विजेता घोषित किया गया। इससे पहले उन्हें मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 के लिए चुना गया था। इस जीत के साथ मनिका इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मनिका ने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रतियोगिता केवल एक क्षेत्र नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और साहस विकसित करने वाली दुनिया है। उन्होंने अपने मेंटर्स और सभी समर्थकों का धन्यवाद किया।
अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने कहा कि प्रतियोगिता कठिन थी, लेकिन मनिका विजेता बनकर सभी का गर्व बढ़ाएंगी। वहीं, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता रिया सिंघा ने भी मनिका को शुभकामनाएं दीं और कहा कि थाईलैंड में 130 देशों की प्रतिभागियों के बीच मनिका भारत का गौरवान्वित प्रतिनिधित्व करेंगी।