घाना में बुधवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मोहम्मद सहित कुल आठ लोगों की मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना दक्षिणी अशांति क्षेत्र में हुई और प्रभावित हेलीकॉप्टर घाना की सेना का Z9 मॉडल था। मृतकों में वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों के साथ सेना के अधिकारी और चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं।
भीषण रहा हादसा, चार शवों की पहचान मुश्किल
हादसे की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। मौके से बरामद चार शव इस कदर जल चुके हैं कि उनकी पहचान कर पाना कठिन हो गया है। घाना के राष्ट्रपति कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबराह ने एक वीडियो बयान में इस घटना को राष्ट्रीय त्रासदी बताते हुए कहा कि शोक के प्रतीकस्वरूप राष्ट्रीय ध्वज को अगली सूचना तक आधा झुका दिया गया है।
हेलीकॉप्टर ने अकरा से भरी थी उड़ान, कुछ देर बाद टूटा संपर्क
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Z9 हेलीकॉप्टर ने राजधानी अकरा से बुधवार सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर उड़ान भरी थी और यह दक्षिणी शहर ओबुआसी की ओर जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान से संपर्क टूट गया। अधिकारियों के अनुसार, एक बार संक्षिप्त रूप से संपर्क बहाल हुआ था, लेकिन कुछ ही क्षणों बाद वह दोबारा टूट गया और फिर हादसा हो गया।
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में ये लोग थे सवार
इस हेलीकॉप्टर में रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मोहम्मद के अलावा कार्यवाहक उप राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वयक अल्हाजी मोहम्मद, राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सैमुअल सरपोंग और पूर्व संसदीय प्रत्याशी सैमुअल अबोआग्ये सवार थे। चालक दल में स्क्वाड्रन लीडर पीटर बाफेमी अनाला, फ्लाइंग ऑफिसर मालिन ट्रवुम अम्पादु और सार्जेंट अर्नेस्ट एडो मेंसा शामिल थे।
सामान्यतः परिवहन और चिकित्सकीय सहायता में होता है उपयोग
Z9 श्रेणी के सैन्य हेलीकॉप्टर का उपयोग आमतौर पर सैनिकों के परिवहन और आपात चिकित्सा सेवाओं के लिए किया जाता है। प्रारंभिक जांच में हादसे के पीछे मौसम की खराबी या तकनीकी गड़बड़ी को संभावित कारण माना जा रहा है। विस्तृत जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।