प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हो चुके हैं, लेकिन उनके नेतृत्व और प्रधानमंत्री पद पर बने रहने को लेकर किसी तरह की अनिश्चितता नहीं है। विपक्ष समय-समय पर यह तर्क करता रहा है कि मोदी को अब रिटायर हो जाना चाहिए, लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया है कि 2029 और 2034 के चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले कई वर्षों तक पीएम पद खाली नहीं रहेगा और नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी निर्विवाद और लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वोच्च उम्मीदवार रहेंगे। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में लिए गए जटिल निर्णयों की भी सराहना की और बताया कि मोदी जी बड़ी से बड़ी चुनौती में भी कभी घबराते नहीं हैं। सिंह ने कहा, “दुनिया के कई बड़े नेता वैश्विक मामलों पर उनसे सलाह लेते हैं। मैंने पहले कभी किसी अन्य प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर इतने व्यक्तिगत कॉल करते नहीं देखा।”
रक्षा मंत्री ने अपने प्रधानमंत्री मोदी के साथ 35 वर्षों से चल रहे संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे 2013 में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान का संयोजक और बाद में संसदीय बोर्ड के समर्थन से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया। सिंह ने लाल कृष्ण आडवाणी का सम्मान भी बनाए रखा और कहा कि मोदी का नेतृत्व देश की मांग था।
2014 के चुनाव के दौरान राजनाथ सिंह ने साझा किया कि वह मोदी को लगातार भरोसा दिलाते रहे कि उन्हें पूर्ण बहुमत मिलेगा, हालांकि स्वयं मोदी उस समय पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे। उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाए गए वोटिंग और चुनाव में धांधली के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि यदि विपक्ष के पास ठोस सबूत हैं, तो उन्हें अदालत का सहारा लेना चाहिए।