फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्दिनांद आर. मार्कोस जूनियर इन दिनों भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। अपने प्रवास के दौरान वह मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से भेंट करेंगे। यह दौरा दोनों देशों के बीच लगातार मजबूत हो रहे राजनीतिक संवाद का अहम हिस्सा है। भारत और फिलीपींस, दोनों ही दक्षिण चीन सागर में मुक्त नौवहन के समर्थक हैं, ऐसे में यह यात्रा समुद्री सहयोग की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
हैदराबाद हाउस में होगी पीएम संग वार्ता, कई समझौतों पर हस्ताक्षर संभव
मंगलवार को राष्ट्रपति मार्कोस राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर की संभावना है। साथ ही, वे राष्ट्रपति मुर्मू और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी भेंट करेंगे। दौरे के अंतिम दो दिन वे बेंगलुरु का भी दौरा करेंगे, जहां कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मुलाकात प्रस्तावित है।
भारत का पहला दौरा, राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ का प्रतीक
राष्ट्रपति मार्कोस का यह भारत का पहला दौरा है, जो भारत-फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है। दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्तों की शुरुआत नवंबर 1949 में हुई थी। इस यात्रा के दौरान रक्षा, व्यापार, डिजिटल प्रौद्योगिकी और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को लेकर गहन चर्चा होगी।
पहले भी हो चुकी है पीएम मोदी से मुलाकात
राष्ट्रपति बनने के बाद मार्कोस जूनियर की प्रधानमंत्री मोदी से यह तीसरी भेंट होगी। इससे पहले अक्टूबर 2024 में लाओस और सितंबर 2023 में इंडोनेशिया के जकार्ता में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई भी दी थी।
विदेश मंत्री जयशंकर से हुई चर्चा, द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर आशावादी
भारत आगमन के पहले दिन राष्ट्रपति मार्कोस से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मुलाकात की। जयशंकर ने इसे द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम बताया। सोमवार को दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने राष्ट्रपति मार्कोस का औपचारिक स्वागत किया।
जयशंकर ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति मार्कोस से दिल्ली में हुई बातचीत सकारात्मक रही और पीएम मोदी संग होने वाली वार्ता को लेकर वे आशान्वित हैं।
विज्ञान-प्रौद्योगिकी सहयोग पर भी बातचीत, कृषि और आपदा प्रबंधन में साझेदारी
इस दौरे के तहत फिलीपींस के विज्ञान सचिव रेनाटो यू. सोलिडम जूनियर ने भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच कृषि जैव प्रौद्योगिकी, भू-स्थानिक तकनीक और आपदा प्रबंधन में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई। डॉ. सिंह ने इन क्षेत्रों को द्विपक्षीय शोध के लिए प्राथमिकता बताया और भारत-आसियान विज्ञान ढांचे में फिलीपींस की भागीदारी का स्वागत किया।
राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया
राष्ट्रपति मार्कोस का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्वागत समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि भारत और फिलीपींस वर्तमान वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए अपने पुराने रिश्तों को और सुदृढ़ करने के साथ-साथ भविष्य के नए अवसरों को भी तलाश रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र की बदलती राजनीतिक और आर्थिक संरचना के लिहाज से और अधिक अहम हो गई है।