पूर्णिया, बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार को 36 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछड़ों को प्राथमिकता देना और गरीबों की सेवा करना उनकी सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 साल में 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीबों को दिए गए हैं और अब 3 करोड़ नए घर बनाने का काम चल रहा है। उनका कहना था कि जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिलता, मोदी सरकार पीछे नहीं हटेगी।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने में लगी है, जबकि एनडीए की जिम्मेदारी है कि घुसपैठ पर रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सिर्फ भारत का कानून चलेगा और अवैध घुसपैठियों को देश छोड़ना होगा। उन्होंने बिहार की जनता को अपराध से मुक्ति दिलाने और विपक्ष को जवाब देने का भरोसा दिया।
पीएम मोदी ने बिहार के विकास में पूर्णिया और सीमांचल के योगदान को अहम बताया। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस की पिछली सरकारों के कुशासन से इस क्षेत्र को नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन अब एनडीए सरकार के तहत विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के गठन का वादा भी पूरा होने की जानकारी दी। केंद्रीय सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मखाना किसानों को बेहतर कीमत मिले, इसके लिए तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा और मखाना सेक्टर के विकास के लिए करीब 500 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई है।