नई दिल्ली। चित्तरंजन पार्क (सीआर पार्क) में मंगलवार को दुर्गा पंडाल की पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना के बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने सख्त ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अधिकारियों ने यात्रियों से प्रभावित इलाकों से बचने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है ताकि भारी भीड़ और जाम की समस्या से बचा जा सके।
यातायात पुलिस के अनुसार आउटर रिंग रोड (पंचशील से ग्रेटर कैलाश तक), लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जेबी टीटो मार्ग, इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग और सीआर पार्क की मुख्य सड़क पर दोपहर 3 बजे से आधी रात तक यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। इसके अलावा गुरुद्वारा रोड, बिपिन चंद्र पाल मार्ग, सीआर पार्क और ग्रेटर कैलाश-II की अंदरूनी सड़कों पर वाहन आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
पंचशील, आईआईटी और नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे आउटर रिंग रोड पर भी डायवर्जन लागू होगा। यह प्रतिबंध हल्के और भारी मालवाहक वाहनों पर भी लागू होगा, चाहे उनके पास वैध नो-एंट्री परमिट क्यों न हो।
दिल्ली यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे वैकल्पिक मार्गों जैसे एम.जी. रोड, अरविंदो मार्ग, मथुरा रोड, लाला लाजपत राय रोड और महरौली-बदरपुर रोड का इस्तेमाल करें, नियमों का पालन करें और पुलिस कर्मियों के साथ सहयोग करें, ताकि सड़कें निर्बाध रूप से संचालित हो सकें।