देश में कल से जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही हैं, और इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रविवार शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस संबोधन में प्रधानमंत्री कुछ अहम घोषणाएं कर सकते हैं। गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि देश का असली दुश्मन कोई बाहरी ताकत नहीं बल्कि अन्य देशों पर निर्भरता है।
साथ ही माना जा रहा है कि वे अपने संबोधन में अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ और नए H1B वीजा शुल्क जैसे मुद्दों पर भी अपने विचार साझा कर सकते हैं।