अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया नरम रुख के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने ट्रंप की बातचीत की पेशकश का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद मजबूत हैं और वे भी उनसे वार्ता के लिए उत्सुक हैं।
मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत और अमेरिका करीबी मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे भरोसा है कि हमारी व्यापार वार्ताएं दोनों देशों की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग खोलेंगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने को लेकर उत्साहित हूं। हम मिलकर दोनों देशों के नागरिकों के लिए उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य का निर्माण करेंगे।”

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर कहा था कि भारत और अमेरिका व्यापारिक अड़चनों को दूर करने के लिए निरंतर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, “मैं आने वाले हफ्तों में अपने घनिष्ठ मित्र प्रधानमंत्री मोदी से वार्ता को लेकर उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल समझौते तक पहुंचना कठिन नहीं होगा।”