पंजाब में बाढ़ का कहर: पीएम मोदी 9 सितंबर को गुरदासपुर का करेंगे दौरा

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले का दौरा करेंगे। वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लेंगे। हाल की भीषण बाढ़ ने राज्य के 23 जिलों के लगभग 1,900 गांवों को प्रभावित किया है। इस आपदा में 43 लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब 1.71 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है।

इसी बीच, अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद भी रविवार को अमृतसर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और राहत कार्यों में सहयोग देंगे। सूद ने बताया कि वे बागपुर, सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर, फाजिल्का और अजनाला जैसे सबसे अधिक प्रभावित इलाकों की स्थिति का आकलन करेंगे।

राहत और पुनर्वास की चुनौती
पंजाब में लगातार बारिश के कारण हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लोगों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ा है। सोनू सूद ने कहा कि राज्य को पटरी पर लौटने में महीनों लग सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे स्थानीय प्रशासन से मिलकर प्रभावित परिवारों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन और सहयोग की आवश्यकता है ताकि जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो सके। जिन परिवारों के घर उजड़ गए हैं, उनके लिए नए घर बनाने की भी योजना बनाई जाएगी। सोनू सूद ने साफ किया कि वे सबसे अधिक प्रभावित गांवों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे और फिलहाल वापस लौटने का इरादा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here