सीतामढ़ी में राहुल गांधी का भाजपा पर हमला: वोट के बाद राशन-आधार पर भी नजर

बिहार में एसआईआर के खिलाफ महागठबंधन की “वोटर अधिकार यात्रा” लगातार जारी है। यात्रा के 12वें दिन कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी के जानकी माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने इस दौरान चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए।

राहुल गांधी ने सभा में कहा कि महागठबंधन एक भी वोट चोरी नहीं होने देगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले वोट पर डाका डाला जाता है, फिर राशन कार्ड और बाद में आधार को निशाना बनाया जाता है। राहुल ने कहा, “हमें पता है कि बिहार में चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश हो रही है। इसी वजह से हमने यह यात्रा शुरू की है, ताकि चुनाव आयुक्त और सरकार को संदेश मिले कि बिहार की जनता जागरूक है और वोट चोरी नहीं होने देगी।”

दलित समाज का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आजादी से पहले उन्हें अछूत समझा जाता था और अधिकारों से वंचित रखा जाता था। संविधान ने उन्हें हक दिया, लेकिन बीजेपी इन्हें छीनने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में 65 लाख वोटर लिस्ट से नाम हटाए गए हैं, जिनमें गरीबों और दलितों की संख्या सबसे ज्यादा है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी और आरएसएस वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं। उन्होंने कहा, “कर्नाटक में हमने इसके सबूत दिए हैं और आने वाले दिनों में लोकसभा और हरियाणा चुनाव में भी हम यह साबित करेंगे कि बीजेपी और चुनाव आयोग ने मिलकर धांधली की है।”

वहीं, तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बार-बार पाला बदलने वाले नेता अब बिहार की बागडोर संभालने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है, लेकिन बीजेपी और उसका सहयोगी चुनाव आयोग लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश में लगे हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को समाप्त कर ‘राजतंत्र’ कायम करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here