महाराष्ट्र में कई इलाकों में जारी भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। मुंबई में लगातार बारिश और जलभराव के कारण सड़क यातायात बाधित हुआ है और लोकल ट्रेन सेवाओं में देरी देखने को मिली है। इंडिगो एयरलाइंस समेत कई हवाई सेवाओं ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी की है।
आईएमडी द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ के कारण मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कोंकण क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कॉलेजों में छुट्टी का आदेश दिया है, जो पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में लागू है।
मुंबई के कई हिस्सों में रात भर हुई बारिश मंगलवार सुबह भी जारी रही। गांधी मार्केट और अन्य निचले इलाकों में जलभराव से लोगों को भारी दिक्कत हुई। नगर निगम के अनुसार, शहर के सेंट्रल, परेल, ग्रांट रोड, मालाबार हिल, दादर और वर्ली में केवल एक घंटे में 40 से 65 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 8.30 बजे से मंगलवार सुबह 5.30 बजे तक विक्रोली में सबसे अधिक 194.5 मिमी बारिश हुई। सांताक्रूज में 185 मिमी, जुहू में 173.5 मिमी, बायकुला में 167 मिमी और बांद्रा में 157 मिमी वर्षा दर्ज की गई।