बारिश के चलते आरसीबी-केकेआर मैच रद्द, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई कोलकाता

आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई से हुई, जहां पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होना था। लेकिन लगातार बारिश के कारण बिना टॉस किए ही मैच रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई KKR

इस रद्द मैच के बाद डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के अब 12 मैचों में 11 अंक हो गए हैं, जिससे वे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। इस सीजन में प्लेऑफ से बाहर होने वाली KKR चौथी टीम बन गई है। दूसरी ओर, RCB के 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं, जिससे वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। हालांकि, RCB का प्लेऑफ का सफर अभी पक्का नहीं है।

RCB पर भी खतरा बरकरार

RCB के 17 अंकों के साथ टॉप पर पहुंचने के बावजूद, उसकी प्लेऑफ सीट अब भी सुरक्षित नहीं है। गुजरात टाइटंस के 11 मैचों में 16 अंक और मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 14 अंक हैं। अगर ये दोनों टीमें अपने बचे हुए मैच जीतकर 18-18 अंक हासिल कर लेती हैं और पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स 17 अंक तक पहुंच जाती हैं, तो RCB के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी।

नेट रन रेट से होगा फैसला

RCB का मौजूदा नेट रन रेट (+0.482) पंजाब (+0.376) और दिल्ली (+0.362) से बेहतर है। हालांकि, तीनों टीमों के नेट रन रेट में ज्यादा अंतर नहीं है। अगर RCB अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाती है, तो वह नीचे खिसक सकती है और प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।

प्लेऑफ में जाने का फॉर्मूला

बेंगलुरु की टीम को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने होंगे। एक मैच जीतने पर भी उनके 19 अंक हो जाएंगे, जिससे उनका प्लेऑफ का रास्ता साफ हो जाएगा। इसके अलावा, 18 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच और दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस का मुकाबला भी RCB के लिए अहम साबित हो सकता है। अगर दिल्ली या पंजाब में से कोई एक टीम हार जाती है, तो RCB का प्लेऑफ में पहुंचना आसान हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here