इंदौर में मल्हारगंज थाना क्षेत्र के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। घटना के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह ट्रक एयरपोर्ट से बड़ा गणपति की ओर जा रहा था। एक स्कूटर को ट्रक ने घसीटते हुए ले जाने के कारण आग लग गई। घायलों को बठिया अस्पताल, एमवायएच और मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने नियंत्रण खोने के बाद कई ई-रिक्शा और अन्य वाहनों को टक्कर मारी। एक मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे फंस गई और घर्षण से उसमें आग लग गई, जो तेजी से फैल गई और ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने और बचाव अभियान चलाने में लगी।
इस बीच, मध्य प्रदेश के रतलाम में भी एक गंभीर दुर्घटना हुई। जौरा कस्बे के पास एक चुकंदर से लदे ट्रक ने 8 लेन राजमार्ग पर पुल की रेलिंग से टकरा लिया। इसमें ट्रक केबिन में फंसे दो लोग – आशिक और इरफान – की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ। घायल को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि तीन लोग केबिन में फंसे थे और उन्हें बाहर निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया।
दोनों घटनाओं में पुलिस अधिकारी हादसों के कारणों की जांच कर रहे हैं और घायलों की संख्या व मृतकों की पहचान सुनिश्चित कर रहे हैं।