पीएम मोदी का उदाहरण देते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

सासाराम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम में आयोजित क्षेत्रीय बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इन सफलताओं को घर-घर पहुंचाएं। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा नेता विनोद तावड़े, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार और संतोष कुमार सिंह तथा पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह भी मंच पर मौजूद रहे।

अमित शाह ने विपक्षी नेता राहुल गांधी की हाल ही में बिहार में हुई वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा शिक्षा, रोजगार, बिजली या सड़क जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए नहीं थी। शाह ने इसे ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार देते हुए सवाल उठाया कि क्या घुसपैठियों को मुफ्त राशन, रोजगार और 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी युवाओं के अधिकार छीनकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं।

गृह मंत्री ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव पूरे जीवन मुख्यमंत्री रहें, तब भी एनडीए सरकार जितना विकास नहीं कर सकते। अमित शाह ने लालू शासन को कई घोटालों से जोड़ते हुए कहा कि चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और लैंड फॉर जॉब घोटाला जैसी घटनाओं ने बिहार को पिछड़ेपन में धकेल दिया।

शाह ने अपने संबोधन में एनडीए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने की दिशा में कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने का निर्देश भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here