उधमपुर-डोडा सीमा पर मुठभेड़ में सैनिक शहीद, आतंकियों की तलाश जारी

उधमपुर के दुर्गम वन क्षेत्र में सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान मुठभेड़ में एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में किया गया, लेकिन शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार देर शाम उस समय हुई जब आतंकवादियों ने डुडू-बसंतगढ़ क्षेत्र और डोडा के भद्रवाह सेओज धार वन सीमा पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) पर गोलीबारी की। मुठभेड़ के बाद इलाके में रातभर घेराबंदी रखी गई और शनिवार सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। उधमपुर और डोडा दोनों ओर ड्रोन और खोजी कुत्तों के साथ अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। फिलहाल आतंकवादियों से कोई नया संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here