महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड तालुका स्थित यवत इलाके में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो गुटों के बीच तनाव फैल गया है। हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।
सूत्रों के अनुसार, 25 जुलाई की सुबह एक समुदाय विशेष से जुड़े युवक ने एक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। अगले दिन 26 जुलाई को यवत के नीलकंठेश्वर मंदिर परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की घटना ने माहौल को और अधिक संवेदनशील बना दिया। आरोपित युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
आरोपी के घर में तोड़फोड़, पुलिस ने दी जानकारी
यवत पुलिस थाने के निरीक्षक नारायण देशमुख के अनुसार, पोस्ट साझा करने वाले युवक की पहचान सैय्यद नामक युवक के रूप में हुई है, जिसे सहकार नगर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पोस्ट की स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने युवक के घर पहुंचकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। पुलिस की तत्परता से हालात को बिगड़ने से रोका गया और आगजनी जैसी घटनाएं टल गईं।
जन आक्रोश मोर्चा और बंद का ऐलान
नीलकंठेश्वर मंदिर में मूर्ति के अपमान की घटना के विरोध में 27 जुलाई को यवत में जन आक्रोश मोर्चा निकाला गया, जिसमें बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर और राकांपा विधायक संग्राम जगताप ने संबोधन किया। इसके बाद दौंड तालुका के कई गांवों ने शनिवार को बंद का ऐलान कर इस घटना के प्रति विरोध जताया।
इलाके में फिलहाल तनाव बना हुआ है और पुलिस हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।